खिलाडी संयम में रहकर अनुशासन का परिचय देंःसोमनाथ

0

Oplus_131072

खेडी में हुआ 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| खिलाडी खेलों को संयमित तथा अनुशासन में रहकर खेलें ओर खेल मैदान में होने वाली गलतियों से सब लें। ये बातें गोल्डन स्टार फुटबाल क्लब खेडी तलवाना की ओर से बृहस्पतिवार से चेतक स्टेडियम में आयोजित किए गए चार दिवसीय फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए समारोह के मुख्यातिथि पूर्व निरीक्षक सोमदत्त यादव ने कही। समारोह की अध्यक्षता फुटबाॅल के एनआईएस कोच जसमेर सिंह ने की। मुख्यातिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। समूह में खेलने से खिलाडी में आत्म विश्वास की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया। जसमेर सिंह कोच ने कहा कि लगातार 4 दिन तक जारी रहने वाली फुटबाल प्रतियोगिता का 8 दिसंबर को समापन होगा। प्रतियोगिता के चलते ’चेतक’खेल स्टेडियम में गहमागहमी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना के चेतक खेल स्टेडियम में आयोजित ’एक पंचायत’ फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सेमिफाइनल में पराजित होने वाली टीमों को आयोजन समिति की ओर से 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इस स्टेडियम में उनकी ओर से प्रतिवर्ष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूरदराज से टीमें हिस्सा लेती हैं। पहले दिन चरखी दादरी-दिलवाडा, धनौंदा-17 राजरिफ तथा खैंरा-खेडी की टीमों में मुकाबला रहा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के रहनेे तथा खाने की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाती है। स्टेडियम में खेल मैदान तथा पैवेलियन को चमकाया गया है। इस मौके पर मोतीकुमार लाटा, राजकुमार लाटा, रिसलदार जीत सिंह, ओमपाल सिंह, धर्मपाल, श्याम सिंह, सूबेसिंह, अंकित,राजेश कुमार, शिवकुमार, अनिल कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *