फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने दिखाया दम
खेडी में आयोजित की गई है जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के खेल मैदान में जिला 14 ,17 व 19 आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की 2 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान वह खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विश्वेश्वर कौशिक ने किया। विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संतोष चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें | जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया की विद्यार्थी जीवन में खेल अनुसासन, समूह में कार्य करने की क्षमता व परिश्रम की जिज्ञासा पैदा करते हैं। बीईओ डॉ. विश्वेश्वर कौशिक ने कहा कि जो विद्यार्थी जीवन में खेल को शामिल करता है वह हार जीत से आगे बढ़कर जीवन जीता है। प्रतियोगिता के पहले दिन सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया | उन्होंने बताया कि बुधवार को लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। फुटबॉल के एनआईएस कोच जसमेर सिंह ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेलने का आव्हान किया | इस अवसर पर प्राचार्य जय पाल, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य व शिक्षक उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-
कनीना – खेडी में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान व अन्य |