सरकारी हस्पताल के प्रांगण में पौधा रोपण किया 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | वीरवार को नूंह के सरकारी हस्पताल के प्रांगण में अमावस्या के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण किया गया ये पौधा रोपण सीनियर डाक्टर कपिल देव के कर कमलों द्वारा व स्वास्थ्य विभाग व जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा इसमें अपनी अहम भूमिका अदा की डाक्टर कपिल देव ने कहा की पृथ्वी पर मानव द्वारा पौधों को लगातार कटाई करना हैं क्योंकि मनुष्य अपने लालच के लिये लगातार पौधा की कटाई करता जा रहा हैं जो की यह सरासर गलत हैं। प्रकृति के साथ हम जैसा व्यवहार करेंगे बदले में हमें भी प्रकृति सें वैसा ही व्यवहार मिलेगा। संदीप शर्मा ने बताया की आज हम देख सकते हैं की वैश्विक तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया हैं इस तापमान में पर्यावरण के छोटे बड़े सभी तरह के पौधे झुलस गये हैं मनुष्य ने अपनी बर्बादी का गड्डा खुद ही खोद लिया हैं मनुष्य अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिये इस कदर अंधा हो गया हैं की आज जिस धरती पर हम रह रहें हैं जिस धरती से हम शुध्द  आक्सीजन ले रहें हैं जो धरती हमें अपनी गोद में रहकर हर वस्तु उपलब्ध कराती हैं हमें उस धरती के पर्यावरण को बचाने की जरूरत हैं। ज़िला सलाहाकार नरेन्द्र भारद्वाज व मोहम्मद जैकम ने बताया की हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सकें और पृथ्वी के पर्यावरण संरक्षण के लिये हमें वचनबद्ध रहना पड़ेगा हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाले समय में पृथ्वी को फिर सें हरा भरा करके रहने जीवन जीने योग्य बनाया जा सकें इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग सें डॉक्टर कपिल देव डॉक्टर खुराना जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ सें ज़िला सलाहाकार नरेन्द्र भारद्वाज मोहम्मद जैकम हरिओम संदीप शर्मा मोहित हरीश इम्तियाज ज्योति आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *