चेलावास फायर ब्रिगेड स्टेशन प्रांगण में किया पौधारोपण

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | चेलावास स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय प्रांगण में सोमवार को पौधारोपण किया गया। जनशक्ति विकास की ओर हरसिंगार, कनेर, गुलाब के पौधे लगाए गए। दीपक वशिष्ठ ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन, फल, छाया मिलती है। पेड़ आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाते हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद उसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी लेनी चाहिए। इस मौके पर अमित कुमार,विकास कुमार,प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार,राजकुमार उपस्थित थे।