एक पेड मां के नाम अभियान के तहत ककराला व करीरा में किया पौधारोपण

Oplus_0
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एक पेड मां के नाम अभियान को गति देते हुए यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की कनीना शाखा की ओर से एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला व जेएनवी करीरा के प्रांगण में पौधारोपण किया। बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज यादव ने कहा कि उनकी ओर से विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं जो शुद्व आॅक्सीजन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा जीवन में पौधारोपण करना चाहिए । इस मौके पर राजीव कुमार सक्सेना, सरला देवी,चेयरमैन जगदेव यादव, औमप्रकाष यादव,रामधारी यादव,संजय कुमार,सुरेश शर्मा उपस्थित थे।