हरियाली अवामावस्या पर किया पौधरोपण

–वृक्षों के बिना जीवन असंभव :रजत जैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वृक्ष जीवन का मूलआधार है ,वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है। वृक्षों के बिना जीवन असंभव है।पर्यावरण को निर्मल बनाने के लिए पौधारोपण जरूरी है।स्वस्थ व निरोगी जीवन के लिए पर्यावरण का निर्मल होना अत्यन्त जरूरी है । निर्मल पर्यावरण से ही स्वच्छ आक्सीजन प्राप्त होती है।इसलिए वृक्षों का होना जरूरी है।ये बात सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने हरियाली अवामावस्या के अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना पर पीपल, तुलसी ,पापड़ी,फूलो व अन्य पौधों का पौधारोपण करने के पश्चयात कही।उन्होंने ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने के पश्चयात व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की वो उनकी देखभाल अवश्य करें। पौधों के वृक्ष बनने तक पौधो की परवरिश बच्चों की तरह करे।ताकि वो बड़े होकर प्रकृति की सुंदरता में चार चाँद लगाकर पर्यावरण को निर्मल बनाने में सहायक सिद्ध हो।रजत ने कहा की वृक्ष वर्षा लाने में भी सहायक होते हैं, अगर वर्षा अच्छी होगी तो सिंचाई के जल एवं पेयजल का संकट भी समाप्त हो जायेगा।पैदावार अच्छी होने से चहुँँओर खुशहाली होगी।जो देश की उन्नति,तरक्की, खुशहाली व समृद्धि में सहायक होगी।रजत ने कहा की वैसे तो हर वृक्ष का अपना महत्त्व है, लेकिन व्यक्ति को नीम,पीपल, बड़,तुलसी के पौधे व वृक्ष अधिक से अधिक लगाने चाहिए जिससे की पशु पक्षियों का भी भरण पोषण हो सके।
इस अवसर पर उनके गोविंदा दुबे, रोहित शर्मा, सुखबाई सैनी,ऋषिका जैन,आदि मौजूद रहे।