हरिद्वार,ऋषिकेश व गंगोत्री जाने वाले श्रधालु सम्बंधित पुलिस थानों में करवाएं अपना पंजीकरण-एसपी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सुरक्षित कावड यात्रा को लेकर महेंद्रगढ जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ की ओर से सभी थाना व चैकी प्रबंधकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान वाहन नियंत्रित गति से निकलें। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गावों से हरिद्वार जाने वाले श्रधालु सम्बंधित पुलिस थानों में पंजीकरण करवाकर जाएं। जिससे उन्हें आपदा के दौरान समन्वय स्थापित कर उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके। कनीना सिटी थाना इंजार्च रविन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक के आदेशों के मुताबिक आमजन से अपील करते हुए कहा कि थाना शहर कनीना के अंतर्गत गांव व शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री जा रहे हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन सिटी थाना कनीना में करवा कर जाएं। दूसरी ओर आज 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार होने से शिववालयों में शिवभक्तों की भीड उमडने की संभावना है।