किसानों की सुपर सीडर मशीन का भौतिक सत्यापन सात मई को दोपहर एक बजे

*कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन होने के बाद जारी होगा 30 प्रतिशत अनुदान*
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से किसानों द्वारा खरीदी गई सुपर सीडर मशीन की द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को दोपहर एक बजे किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी किसानों के द्वारा लिए गए सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन करेगी ।
इस बारे जानकारी देते हुए कृषि विभाग के एसडीओ सुभाष चंद्र ने बताया कि जिन किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आरकेवीवाई स्कीम वर्ष 2024-25 के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के तहत सुपर सीडर मशीन खरीदी थी। उन किसानों के यंत्रों का पहला भौतिक सत्यापन 30 नवंबर 2024 को किया गया था। अब इन किसानों की सुपर सीडर मशीनों का द्वितीय चरण का भौतिक सत्यापन 7 मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिवानी के नया बस स्टैंड में दोपहर बाद एक बजे भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
एसडीओ ने बताया कि भौतिक सत्यापन में सफल पाए जाने वाले किसानों की बची हुई 30 प्रतिशत अनुदान राशि विभाग द्वारा किसानों के खातों में जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे निर्धारित स्थान व समय पर अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए अवश्य पहुंचे ताकि उनको अनुदान राशि समय पर दी जा सके।
ReplyForwardAdd reaction |