फार्मेसी ऑफिसर्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के जिला पलवल प्रधान देवेंद्र तेवतिया ने बताया। कि फार्मेसी ऑफिसर्स की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों का विभाग और सरकार द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया गया है। जबकि फार्मेसी ऑफिसर्स स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है । कि उनका ग्रेड पे 4600 रुपए से बढ़कर 5400 रुपए किया जाए। पीसीआई की तर्ज पर प्रमोशन चैनल जल्द से जल्द लागू किया जाए। केंद्र सरकार की तर्ज पर उनको मरीजों की देखभाल भत्ता 25% अलाउंस जल्द से जल्द दिया जाए। प्रदेश में फार्मेसी ऑफिसर्स के रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जाएं। उन्होंने कहा कि चीफ फार्मेसी ऑफिसर्स के खाली पड़े पदों को प्रमोशन करके भर जाए। मेवात में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जाए। और वहां काम करने वाले फार्मेसी ऑफिसर्स को स्पेशल भत्ता दिया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी इन मांगों को बार-बार आश्वासन देने के भी पूरा नहीं किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन का रास्ता अपने का फैसला किया है। 18 जुलाई और 19 जुलाई को समस्त फार्मेसी ऑफिसर्स हरियाणा स्वास्थ्य विभाग काले बिल्ले लगाकर सरकार और विभाग के खिलाफ शांतिपूर्वक रोज प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार विभाग उनकी मांगों पर विचार नहीं करता है। तो 23 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी। इस स्ट्राइक के बाद भी अगर कोई विचार नहीं हुआ। तो 26 जुलाई को समस्त फार्मेसी ऑफिसर्स पूरे हरियाणा में सामूहिक अवकाश लेकर विभाग और सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर अपना रोष प्रदर्शन व्यक्त करेंगे। उन्होंने साफ चेताया कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग और सरकार की होगी। मुख्य सिविल सर्जन अजय माम् को ज्ञापन देते समय संगठन के प्रधान देवेंद्र तेवतिया, जनरल सेक्रेटरी सुनील तंवर, कोषाध्यक्ष अनूप ओलान, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।