फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 5 मैच सीरीज, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच जी. एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।, यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य दिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए अंश शर्मा ने 28 गेंदों पर 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 50 रन, निशांत यादव ने 67 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ‌अनुज भारद्वाज ने 7.4 ओवर में 2 मेडन 38 रन देकर 6 विकेट और हिमांशु ने 8 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट और आशीष बंबी ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी टीम ने 30.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाकर जीत हासिल की। रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र कसाना ने 56 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के की मदद से 61 रन और यस कौशिक ने 41 गेंद पर 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए। जी.एस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश शर्मा, गोलू, निशांत यादव ने 1–1 विकेट हासिल किया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनुज भारद्वाज को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच अंश शर्मा को घोषित किया।

बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट :– मोहम्मद साद 

बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट 

अनुज भारद्वाज 

सीरीज ऑफ़ द टूर्नामेंट 

अनुज भारद्वाज 

बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट 

गोविंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *