बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को तेल न दें पेट्रोल पंप के मालिक : एसडीएम

0

-: सड़क सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने ली पेट्रोल पंप के मालिकों की मीटिंग। 
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोजपुर झिरका में सड़क सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने पेट्रोल पंप मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बिना नंबर प्लेट के वाहनों, नंबर प्लेट छुपाकर चलने वाले वाहनों, ओवरलोड वाहनों तथा दुर्घटना कर फरार होने वाले वाहनों की पहचान कर उन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने बैठक में कहा कि सड़क पर इस प्रकार के वाहन न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बने हुए हैं। ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने में पेट्रोल पंप मालिकों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की कि बिना नंबर प्लेट वाले या नंबर छुपाकर चलने वाले किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल न दिया जाए, ताकि ऐसे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

बैठक में पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का भी आग्रह किया गया, जिससे रात के समय वाहनों की दृश्यता बढ़े और सड़क हादसों में कमी आए। इसके साथ ही सभी पेट्रोल पंपों पर एक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा हो कि बिना नंबर वाले वाहनों को तेल नहीं दिया जाएगा।

एसडीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अपराध या दुर्घटना के बाद वाहनों की पहचान की जा सके। इसके अतिरिक्त पंप परिसर, विशेषकर बाथरूम व अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर डॉ. वीपी महेश्वरी, बशीर अहमद, राजकुमार चुटानी, साबिर सरपंच, विकास गोयल, चन्दन सेन, विपिन गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *