हरियाणा उदय के जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी| एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे सिवानी की केडिया धर्मशाला में हरियाणा उदय के जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी और मौके पर ही उनका विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय में ज़रूरतमंद एवम् दूरदराज से आने वाली छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। आउटरीच कार्यक्रम में शहर में सफाई अभियान के चलाकर शहर को स्वच्छ करने का संदेश दिया जायेगा। इस दौरान पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करने के लिए हेल्प डैस्क भी लगाया जाएगा और परिवार पहचान पत्र में आय आदि त्रुटियों को ठीक किया। कार्यक्रम में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेक्स लगाया जाएगा और राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए।एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार

उत्थान योजना के तहत कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और ऋण आदि समस्याओं के समाधान करने के लिए भी हेल्प डैस्क लगाया जाएगा। इसमें पशुपालन विभाग के उप निदेशक तथा सभी बैंकों के प्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की समस्याओं के समाधान के लिए भी हेल्प डैस्क लगाया जाएगा और लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी। कार्यक्रम में जिला तथा मंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *