प्रदेश सरकार के निर्देशन में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाए आमजन : सीईओ अमित कुमार
शुक्रवार का आई 08 शिकायतें निवारण के संंबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सीईओ जिला परिषद अमित कुमार ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार जनकल्याण के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर हर कार्यदिवस पर सबुह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का निवारण करवाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने आमजन को समाधान शिविरों को लाभ उठाते हुए समस्याओं का निवारण करवाने का आह्वïान किया। सीईओ जिला परिषद अमित कुमार शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित काफ्रैंस हॉल सहित पुन्हाना व फिरोजपुर-झिरका लघु सचिवालय में तथा समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पेंशन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 08 शिकायतें आई जिनको समाधान के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया था।