भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन के भाई के निधन पर गांव बाई में शोक जताने पहुंचे लोग

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा से भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन के भाई रफीक खान के निधन के तीसरे दिन कई बड़े नेता शोक जताने उनके पैतृक गांव बाई में पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से पहुंचने वाले नेताओं में मनीष जैन चेयरमैन नगर पालिका फिरोजपुर झिरका, ईशा चेयरमैन नगीना, हतोड़ी सरपंच खेड़ला, हाजी अब्दुल हकीम उदाका, इदरीश साकरस, अजमत जेई भादस, रत्ती, सूबेदार, खुर्शीद नम्बरदार, सपात नसीम टाई, वकील टपकन, इमरान सरपंच अड़बर, सुंदर सेक्रेटरी, आमिर सरपंच बीबीपुर, रहीश अलावलपुर, सोनू नागपाल, गोपाल पटेल, जिला पार्षद योगेश तंवर आटा, निहाल इंडरी, ज़ाहिद एडवोकेट खेड़ला, हाजी फ़त्तेला रिठौरा, सोकत उर्फ गुडचडी, साहुन रायपुरी, जुबेर सरपंच जयसिंहपुर, राजू सरपंच हसनपुर, जेडी सोहना, रोहित कुर्थला, साहुन पूर्व सरपंच अलावलपुर, सुरेश फोजी आल्दुका, हाजी खालिद हथीन, जयबीर भड़ाना, इंद्रवीर पृथला,  साबिर सरपंच मालब, साकिर सरपंच सल्हाका, समीम मेवली, धर्मेंद्र सोनी, बंटी गूर्जर, आमिल जुम्मा, फकरु पार्षद बिसरू, नदीम, हाजी अकबर, हाजी अख्तर सलम्बा, इमरान, दीनु पहलवान खेड़ला सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। बता दें कि चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन व उनका परिवार क्षेत्र में राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखता है। बीते तीन दिनों में नूंह जिला के साथ अन्य जगहों से हजारों की संख्या में सगे संबंधीयो के पहुंचने का तांता लगा रहा। तीन दिनों के शोक के बाद अब शोक करने के लिए बाई की जगह नूहं मेडिकल मोड़ पर स्थित आवास पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *