अंबाला छावनी स्थित बो गाँव के मुस्लिम समाज के लोगों ने वर्षों पुरानी माँग पूरी होने पर प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन से मुलाकात कर जताया आभार

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार , वक्फ़ बोर्ड प्रशासक, सी ई ओ व हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के अधिकारियों का किया धन्यवाद 

चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के प्रशासक रहते हुए हरियाणा वक्फ़ बोर्ड लगातार कर रहा है उन्नति: मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी 

अंबाला छावनी स्थित बो गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुछ समय पूर्व हरियाणा वच्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक से मुलाकात कर कब्रिस्तान के लिए वक्फ़ बोर्ड की जमीन की माँग रखी थी। 

  प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने बो गाँव के मुसलमानों की वर्षों पुरानी कब्रिस्तान के लिए जगह की माँग को पूरा करते हुए वक्फ़ बोर्ड की जमीन कब्रिस्तान के लिए रिजर्व की है। 

आज अंबाला छावनी स्थित हरियाणा वक्फ़ बोर्ड मुख्यालय पर बो गाँव व उसके आस-पास के क्षेत्र निवासियों की मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक से मुलाकात कर उनकी वर्षों पुरानी माँग को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार, प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, सी ई ओ मौo साईन आई ए एस, हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार जताया।

   मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की तरफ से मुलाकात कर धन्यवाद करने वालों में प्रमुख रूप से रिजवान खान अध्यक्ष, शम्स आजम खान सचिव, कौशर अली कार्यकारी सदस्य, मौहम्मद नासिर सदस्य, सुल्तान खान सदस्य, दीन मौहम्मद सदस्य, इकबाल मौहम्मद सदस्य आदि मौजूद रहे। 

   मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि ये नही वर्षों पुरानी माँग थी। इस बेशकीमती जमीन पर बड़े बड़े भू-माफियाओं की निगाहें थी। कुछ दिन पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन से कब्रिस्तान के लिए जगह रिज़र्व करने की माँग की थी, जिसे उन्होंने पूरा करके बहुत सराहनीय कार्य किया है। आज बो गाँव व आस पास के क्षेत्र का पूरा मुस्लिम समाज बहुत खुश है और उनके लिए दुआएँ कर रहा है।

    इस अवसर पर हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी अयाज़ महमूद व दीन मोहम्मद भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *