नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह से मिले गौ रक्षा हिंदू संगठन के लोग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह के जिला सचिवालय पर गौ रक्षा के लिए अलग-अलग हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह से मुलाक़ात की और नूंह जिले में हो रही गौ तस्करी गौ हत्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। हरियाणा गौ रक्षक दल के कार्यकारी प्रधान आचार्य योगेंद्र ने कहा कि एसपी नूंह से सभी हिंदू संगठन और अन्य संगठन मिले हैं । मेवात क्षेत्र के और बाहर के सभी हिंदू संगठनों ने एसपी से मांग है कि मेवात में ठंड ओर धुंध के कारण एक बार फिर से गौ तस्करी बढ़ रही है । सभी हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी गौ भक्त हैं वह पुलिस को सूचित करे और गौ तस्करी गौ हत्या को रोकने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी हिंदू संगठन ,गौ भक्त, गौ रक्षा करने वाले सबसे पहले पुलिस को सूचना देंगे और उनके साथ पुलिस रहेंगी तभी इस मेवात क्षेत्र से गौ हत्यारा के कलंक को मिटाया जा सकता है। वही गौ रक्षक दल के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद ने कहा कि एसपी नूंह ने हमारी मांग को सुना है और उन्होंने कहा कि काऊ स्टाफ फोर्स के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है और कहा है कि बिल्कुल भी यह बर्दाश्त नहीं होगी और इस मेवात में कोई भी किसी भी प्रकार की गौ हत्या नहीं होगी। गौ हत्या को बंद करने का समय आ गया है अब सरकार भी इस को लेकर संवेदनशील है ।
मेवात से गौ हत्या का कलंक मिटाना चाहिए और जिले के तीनों विधायकों से भी सभी हिंदू संगठन ने अपील करते हुए कहा कि गौ हत्या के नाम से बदनाम मेवात क्षेत्र बन चुका है। उनको भी गौ हत्या करने वाले लोगों से अपील करनी चाहिए। ताकि वह लोग गौ हत्या बंद करे । एसपी नूंह ने आश्वासन दिया है कि नूंह जिले में किसी भी सूरत में को हत्या नहीं होने दी जाएगी।