भाजपा शासनकाल में नारकीय जीवन जीने को मजबूर फरीदाबाद के लोग : बलजीत कौशिक

0

क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता ने सौंपा संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टरों व कालोनियों में टूटी हुई सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज और गंदगी से अटे हुए नाले-नालियों की समस्याओं को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बलजीत कौशिक ने बताया कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है, पिछले दस सालों में इस जिले में विकास के लिए करोड़ों-अरबों रुपया आया है, लेकिन सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, एक भी रुपया विकास पर नहीं लगा। आज सेक्टर हो या फिर कालोनी सभी में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। सडक़ें टूटी पड़ी है, सीवरेज ओवरफ्लो होकर बह रहे है, नाले-नालियों गंदगी से अटे है और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैै। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की बसेलवा कालोनी, खत्रीवाड़ा, भूड़ कालोनी, राजीव नगर, ठाकुरवाड़ा, शास्त्री कालोनी, भारत कालोनी, हनुमान नगर, इंद्रा काम्पलैक्स वजीरपुर, सेक्टर-8,9, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 19 आदि सभी जगह बुनियादी सुविधाओं का खासा टोटा है। बीती रात हुई बरसात के चलते इन जगहों पर कई-कई फुट पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से कई वाहन चालक व पैदल चलने वाले लोग खुले हुए सीवरेज मेन हॉल या गड्ढों आदि में गिरकर जख्मी हो गए। लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। श्री कौशिक ने संयुक्त आयुक्त से मांग की कि क्षेत्र में टूटी हुई सडक़ों को बेहतर बनवाया जाए तथा ओवरफ्लो सीवरेज की सफाई करवाई जाए तथा जहां-जहां गंदगी के ढेर लगे है, उन्हें उठवाया जाए। संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने श्री कौशिक व लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे और उन्होंने फोन करके अधिकारियों को आदेश भी दिए। इस मौके पर नरेश शर्मा, सुरेश बैनीवाल, अजय शर्मा (प्रधान), अमित जैन, अरुण अग्रवाल, सतीश, किशनचंद कौशिक बालकिशन वशिष्ठ (चेयरमैन), अज्जू रावत, शैलेन्द्र, सुरेंद्र शर्मा, जवाहर ठाकुर, दीपक शर्मा, पुनीत पाराशर, ऊषा रानी,मिथिलेश शर्मा, गीता, सविता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *