फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को छिरकलोत पाल के 21 गांवों के लोगों ने अपना जन समर्थन दिया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को उस समय बड़ी कामयाबी मिल जब उनकी छिरकलोत पाल के 21 गांवों के लोगों ने चुनावों को उनका अपना जन समर्थन दिया। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। यह कार्यक्रम फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के गांव महूं चोपड़ा में आयोजित किया गया। जिन गांवों के लोगों ने समर्थन दिया उनमें मुख्य रूप से नीमखेड़ा, बडेड, डोंडल, गोकुलपुर, ऐंचवाडी, मल्हाका, डूंगेजा, तिगांव, ढाना, बुबलहेड़ी, चितोड़ा, नहारिका, दुगरी, खेड़ा, हमजापुर, साकरस, कालाखेड़ा, शेखपुर, गुजरनगला, खेड़ली खुर्द, बाई खेड़ा, घटवासन, जेतलका, झारपुड़ी, बाई खेड़ा, सिरसबास व बूचाका गांव के लोग शामिल हुए। इस दौरान जनसर्मथन कार्यक्रम में पूर्वमंत्री आजाद मोहम्मद व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आलम उर्फ मुंडल ने भी भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को अपना समर्थन देकर बड़ी सियासी मजबूती प्रदान की। इससे पूर्व भी भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को विधानसभा के गांवों में लगातार बढ़त मिलती जा रही है। दर्जनों गांवों का पहले ही उनको और समर्थन मिला है तो फिरोजपुर झिरका शहर के साथ नगीना खंड के भी भाजपा नेता बड़ी बढ़त बनाएं हुए हैं। इस मौके पर उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए फिरोजपुर झिरका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने उनको समर्थन देने पर पूर्वमंत्री आजाद मोहम्मद, भाजपा नेता आलम उर्फ मुंडल सहित 21 गांवों के गणमान्य लोगों ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज जो सहयोग उनको दिया है उसके लिए वह उन सबके जीवन भर ऋृणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनको विधायक बनने का मौका मिला तो वह क्षेत्र की तकदीर को बदलने का कार्य करेंगे। बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के इतिहास में मेवात जिलेे के युवाओं को नौकरियों में उनका अधिकार दिया गया है। पूर्व के समय में युवाओं को उनका हक नहीं दिया जाता था लेकिन अब मेवात के युवा हर विभागों की नौकरियों में आगे आकर अपने हक को प्राप्त कर रहे हैं। युवाओं के आगे आने से ही क्षेत्र में बदलाव होगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला व भाजपा के बीरपाल सहित हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *