झुग्गी झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों को शिक्षा के प्रति किया प्रेरित

City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा जहां भूखे को भोजन, निर्वस्त्र को वस्त्र और अशिक्षित को शिक्षित करने के लिए कृतसंकल्प है। ये शब्द रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने झुग्गी झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री और लेखन सामग्री वितरित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक के संस्थापक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहेब हैं जिन्होंने रोटी बैंक की स्थापना 2017 में की थी। रोटी बैंक पुलिस लाइन में चलता है। पुलिस के साथ साथ जनता का सहयोग बहुत अधिक प्राप्त है। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा कुरुक्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है जहां पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री, पुस्तकें और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जा रही हैं। आज रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश सैनी, महासचिव कर्म चंद और रोटी बैंक के अंकेक्षक डॉ. एम एम सिंह सुंदरपुर पुल के निकट झुग्गी झोपड़ पट्टी पहुंचे और स्कूल बैग एवं अन्य लेखन और पाठ्य सामग्री वितरित की। रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक का मुख्य कार्य भोजन वितरण, सूखा राशन वितरण, ऋतू अनुसार वस्त्र वितरण, पैरों के लिए चप्पल और जूते, स्वच्छता के लिए नहाने का साबुन, ब्रश, पेस्ट, फल और मिठाइयां आदि वितरण करना है। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।