गंदे पानी की सप्लाई से लोगों को मिली राहत

0

पाइप लीकेज को निगम ने कराया दुरुस्त
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | 23 जनवरी बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक के आसपास के क्षेत्र भीकम कालोनी और नाहर सिंह कालोनी में पिछले कुछ समय से गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या लोगों के सामने आई थी।

 पानी की पाइप में लीकेज होने और बड़ी सीवर लाइनों के सफाई कार्य की वजह से लगभग 100 परिवार इस समस्या से परेशान थे स्थानीय लोगों ने निगम के अधिकारियों से शिकायत की और शिकायत पर तुरंत सुनवाई करते हुए पानी की पाइपलाइन को चेक कराया गया और मौके पर मिली पानी की लीकेज को सही कराया ।

नगर निगम की टीम ने घरों में जाकर पानी की आपूर्ति भी चेक की और स्थानीय निवासियों को यह संतुष्टि दिलाई की सप्लाई अब दुरुस्त है और मीठा पानी लोगों को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *