‘मन की बात’ से जनता को मिलती है नई – नई जानकारी व होता है ऊर्जा का संचार: नरेन्द्र भारती

0

एक भारत श्रेष्ठ भारत से राष्ट्र एकता की भावना समृद्ध होगी : राजकुमार कटारिया
27 जुलाई को जिले के 877 बूथों पर होगी मन की बात: पंकज पूजन रामपाल
फरीदाबाद 24 अप्रैल । आज भाजपा ज़िला कार्यालय “अटल कमल” पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा मंडल पदाधिकारी,पार्षद गण, “मन की बात” कार्यक्रम व “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के जिला, विधानसभा, मंडल के संयोजक एवं सह संयोजकों की जिला फरीदाबाद एवं भाजपा जिला फरीदाबाद महानगर की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । भाजपा जिला फरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
 इस अवसर पर भाजपा, फरीदाबाद जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा,कविन्द्र चौधरी, अनुराग गर्ग, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान जिला संयोजक सुरेन्द्र जांगड़ा, लोकसभा फरीदाबाद संयोजक, मन की बात कार्यक्रम, अनिता शर्मा, जिला संयोजक, मन की बात कार्यक्रम अरुणिमा सिंह, राजकुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक नरेन्द्र भारती ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारों से देशवासियों में राष्ट्र सेवा का जज़्बा पैदा होता है।” मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से जनता को नई – नई जानकारियां मिलती हैं और लोगों में उर्जा व जागरूकता का संचार होता है । “मोदी जी इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हैं और छोटी-छोटी मगर अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को बड़े प्रभावशाली ढंग से सामने लाते हैं।” ‘मन की बात’ न केवल सरकार और जनता के बीच एक संवाद का पुल है, बल्कि यह समाज की प्रेरणादायक घटनाओं और व्यक्तियों को उजागर कर उन्हें राष्ट्रीय मंच पर लाने का कार्य करता है।

इस बैठक में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के प्रदेश सह संयोजक राजकुमार कटारिया ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ एक ऐसा विचार है जो विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को प्रोत्साहित करके भारत के भीतर एकता लाने का प्रयास करता है। यह अभियान देश के सभी प्रदेशों को एक साथ लाने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, परंपराओं को समृद्ध बनाने का कार्य करता है ।  ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का उद्देश्य राष्ट्र एकता को मजबूत करना और सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित हैं, जिससे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत देश के प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश का एक वर्ष के लिए किसी अन्य राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के साथ जोड़ा जाता है, इस दौरान वे भाषा, साहित्य, भोजन, त्योहारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पर्यटन आदि क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ जुड़ेंगे ।

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से अब लोग जमीनी स्तर पर जुड़ चुकें हैं । मोदी जी जनता से नए – नए आइडिया लेते हैं ताकि सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके । कार्यकर्त्ता व जनता मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के आने का इन्तजार करती है । यह कार्यक्रम आज सकारात्मक संवाद और जन-जागरण का सशक्त उदाहरण बन चुका है। श्री रामपाल ने बताया कि जिला फरीदाबाद के सभी 877 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्त्ता जनमानस के साथ सुनते हैं और इस बार भी सुनेंगे और प्रदेश में अपने जिले को नम्बर एक पर रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *