नायब तहसीलदार के रवैये से तंग लोग मिले आफताब अहमद से

विधायक ने की एफसीआर से बात और कमिश्नर से मुलाकात
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुनहना खंड के लोगों का गुस्सा स्थानीय नायब तहसीलदार के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है, नायब तहसीलदार पर लोगों से अभद्रता करने और जायज कामों को विलंब करने का आरोप है । रिश्वत मांगने का मामला भी लोग उनपर लगा रहे हैं ।
स्थानीय वकील व पुनहाना बार बीते 3 दिनों से उनके खिलाफ हड़ताल पर हैं।
इससे नाराज़ स्थानीय लोगों ने नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत दी है जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने जिला उपायुक्त और फाइनेंसियल कमिश्नर सुमिता मिश्रा से बात व मंडल कमिश्नर फरीदाबाद से मुलाकात कर नायब तहसीलदार की शिकायत की है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक तो नूंह में अधिकारियों की कमी है और अगर मौजूदा अधिकारी अपने कर्तव्य से विमुख होकर काम करेंगे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। आज नूंह के पुनहना तहसील के एक प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि एक नरेंद्र भारद्वाज नामक व्यक्ति जो नायब तहसीलदार के पद पर नूंह में आसीन है उन्हें पुनहना का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है लेकिन उनका व्यवहार और कार्यशैली ठीक नहीं है उनपर रिश्वत मांगने और बातमीजी करने के आरोप लगाए गए हैं ।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि अधिकारी जनता के सेवक होते हैं और उन्हें जनता के पैसे से तनख्वाह मिलती है। अगर कोई अधिकारी जनता को ही परेशान करने लगे तो उन्हें नौकरी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं है अधिकारी हैं कि बिना रिश्वत काम नहीं कर रहे ।
विधायक आफ़ताब अहमद ने मामले को वित्तीय कमिश्नर सुमिता मिश्रा आईएएस के संज्ञान में भी ला दिया है। कल
शाम उन्होंने दूरभाष से बात कर ऐसे अधिकारियों पर ना केवल लगाम लगाने बल्कि उनके खिलाफ अनुसासत्मक कारवाई के लिए कहा है । विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए ।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त से भी इस मामले में बात की है और संज्ञान लेने को कहा है जबकि मंडल कमिश्नर संजय जून आईएएस से भी बैठक कर मामले से अवगत कराया है । बता दें कि विधायक ने कल मिलकर कमिश्नर को मामले से अवगत करा कर कार्रवाई की माँग की है ।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि पुनहाना नूंह की सबसे बड़ी तहसील है और ऐसे अधिकारियों की वजह से वहाँ के कार्य बाधित हो रहे हैं । इनसे अतिरिक्त कार्यभार वापस लिया जाय और उन्हें जिले से हटाया जाय, जनता द्वारा लगाये आरोपों की जाँच हो और दोषी साबित होने पर कारवाई की जाए ।
विधायक से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नायब तहसीलदार के खिलाफ आरोपों का भंडार है, दैनिक सामान्य कामों के लिए रिश्वत मांगना आम बात है, ऊपर से व्यवहार आपत्तिजनक है । अगर जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन समय के लिए तैयार है ।