धोखाधड़ी से बुलाकर लोगों ने पॉइंट पर लेकर मारपीट एवं लूटपाट की

0

city24news@रोबिन माथुर 
हथीन उपमंडल के गांव आलीमेव में बिल्डिंग लिफ्ट करने वाले एक व्यक्ति को धोखे से बुलाया। उसको गनपॉइंट पर लेकर  मारपीट कर लूटपाट की गई। बहीन थाना पुलिस ने जांच कर पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज लिया है। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला की नकुड़ तहसील गांव सीरसका निवासी रोहित ने शिकायत में कहा है कि वह बिल्डिंग लिफ्टिंग का काम करता है। पीड़ित ने जस्ट डायल पर अकाउंट बनाया हुआ है। पीड़ित के पास एक फोन आया  उन्हें अपना मकान उठवाना है। जिसके बाद पीड़ित को मकान देखने के लिए बुलाया। पीड़ित मकान देखने के लिए मथुरा से होड़ल के हसनपुर चौक छह जनवरी को पहुंचा। सांयकाल छह बजे दो युवक बाइक पर आए। दोनों युवक पीड़ित को बाइक पर बैठाकर आलीमेव गांव में ले आए। आलीमेव गांव के अंदर से बाहर की तरफ जंगल में मकान दिखाने के लिए खेतों पर ले गए। दोनों  युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की उसका मोबाइल एवं बीस हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने शोर मचाना चाहा तो  उसकी कनपटी पर  कट्टा लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित रोने लगा। एक आरोपी ने कट्टे की नाल उसके मुंह में दे दी। आरोपी पीड़ित को गोली मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित डर गया तो आरोपियों ने उसके पे फोन से 17 हजार रुपए अपने खाते में डाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के भाई को फोन किया और भाई को कहा कि रोहित का किसी के साथ एक्सीडेंट हो गया है। राजीनामा के लिए कुछ पैसे उनके फोन पे में डाल दो। जरूरत है। उसके भाई ने 25 हजार रुपए डाल दिए। जिसके बाद पीड़ित के पास ग्रामीण आ गए। पीड़ित ने पुलिस रिस्पॉन्स नम्बर 112 पर कॉल किया। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हथियार बन्द लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *