पेंशनधारक समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएं – खजाना अधिकारी संदीप चौधरी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खजाना अधिकारी नूंह संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा रिटायर्ड पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया एक नवंबर में शुरू होकर 30 नवंबर 2025 तक संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने तथा समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पेंशनधारक के लिए हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पेंशनधारक अपना जीवन प्रमाण पत्र व्यक्तिगत रूप से खजाना कार्यालय नूंह, उप खजाना तावडू, पुन्हाना या फिरोजपुर झिरका में जाकर जमा करवा सकते हैं। प्रमाण पत्र जमा करवाते समय अपने साथ पेंशन बुक, आधार कार्ड तथा वह मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी प्राप्त होता है, अवश्य लेकर आएं। संदीप चौधरी ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। यदि कोई पेंशनधारक निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाता है, तो उसकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से अपील की है कि वे समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर अवश्य जमा करें, ताकि पेंशन वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए और भुगतान नियमित रूप से जारी रह स

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        