पेंशन/आवास नवीनीकरण योजना सर्टिफिकेट वितरण समारोह का होगा आयोजन: डॉ आनंद शर्मा
सेक्टर-12 एचएसवीपी कन्वेशन हाल में आयोजित किया जाएगा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एपीएससीएम आशिमा बराड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी समारोह 30 जून को आयोजित किया जाएगा। एपीएससीएम आशिमा बराड़ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर बैठक की।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 30 जून को सेक्टर-12 एचएसवीपी कन्वेशन हाल में आयोजित होने वाले पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पानीपत में आयोजित होगा। जिसमें लाभार्थियों को पेंशन/आवास नवीनीकरण योजना सर्टिफिकेट वितरण किए जाएंगे। उन्होंने पेंशन/आवास नवीनीकरण योजना सर्टिफिकेट वितरण समारोह कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जो भी जिम्मेदारी दी गयी है। उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।