विभागीय कर्मचारियों को होली के अवसर पर बकाया वेतन जारी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। रोडवेज विभाग द्वारा कर्मचारियों का लंबित वेतन होली के पर्व पर जारी कर दिया गया है। इसके लिए कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए त्यौहार पर वेतन मिलने की खुशी व संतुष्टि जताई। तकनीकी कारणों से बजट के अभाव में कर्मचारियों का वेतन लंबित चल रहा था। त्यौहार को देखते हुए रोडवेज विभाग ने कर्मचारियों का वेतन जारी कर उन्हें रंगोत्सव की बधाई दी।
जीएम रोडवेज, भारत भूषण गोगिया ने बताया कि विभाग ने कर्मचारियों की खुशियों को ध्यान में रखते हुए उनकी बकाया राशि का भुगतान किया है, ताकि वे सही तरीके से त्योहार मना सकें। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों और नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है, और इस अवसर पर सभी को पर्यावरण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए होली खेलनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे केवल इको-फ्रेंडली रंगों का ही इस्तेमाल करें, ताकि वातावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।