कुतुबगढ़ रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजे कैंप में नहीं पहुंची पटवारी
कड़ाके की ठंड में ग्रामीण करते रहे पटवारी का इंतजार
इंडरी उप तहसील के गांव कुतुबगढ़ में रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजे दस्तावेज एकत्रित करने के लिए कैंप का होना था आयोजन
डीसी के आदेश पर कैंप में किसानों से मुआवजा वितरण के लिए दस्तावेज किए जाने थे एकत्रित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले की उप तहसील इंडरी के गांव कुतुबगढ़ में वर्ष 2022 की रवि फसल मुआवजे के दस्तावेज एकत्रित करने के लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गांव में कैंप लगाकर किसानों को मुआवजा वितरण के लिए दस्तावेज एकत्रित किए जाने थे। जिसके लिए संबंधित पटवारी को आदेश जारी किए गए थे लेकिन डीसी के आदेशों की गांव से संबंधित पटवारी सुमन रानी के द्वारा अनदेखी की गई। गांव के लोग सुबह 10:00 बजे से ही निर्धारित स्थान पर दस्तावेज जमा करने के लिए इकट्ठा हो गए। लेकिन कड़ाके की ठंड में पटवारी सुमन रानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए।
गौरतलब है कि रबी फसल 2022 मुआवज़ा वितरण प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से दस्तावेज़ एकत्रित करने के लिए मुआवज़ा कैम्प का आयोजन किया गया । यह कैंप उप-तहसील इंडरी के गांव कुतुबगढ़ में आयोजित किया गया। कैंप का सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक का था। लेकिन 12:00 से अधिक समय होने पर भी पटवारी सुमन रानी नहीं पहुंची। इस कड़ाके की ठंड में गांव के लोग पटवारी का इंतजार करते रहे और फोन पर उनसे पूछते रहे कि वह कब तक पहुंचेंगे। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने रवि फसल 2022 मुआवजा वितरण से संबंधित दस्तावेज़ एकत्रित करने के लिए कुतुबगढ़ गांव में पटवारी सुमन रानी की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन पटवारी सुमन रानी समय से नहीं पहुंची और गांव के सरपंच ओम प्रकाश ,नरसिंह,प्रेमराज,शलगीराम पूर्व सरपंच सहित अन्य ग्रामीण सिर्फ फोन पर ही उनसे पूछते रहे कि वह कब आएंगे।