प्रशिक्षु पटवारियों को वेतन जारी नहीं करने पर पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन आई समर्थन में

–मागों को लेकर सांकेतिक हड़ताल कर डीआरओ को सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भू-राजस्व विभाग से जुड़े पटवारी एवं कानूनगो की ओर से सरकार के प्रति विरोध जताया गया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के अंतर्गत बृहस्पतिवार को कनीना तहसील के पटवारी व कानूनगो मागों को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर रहे। उनकी ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी व एसडीएम को सौंपा गया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन कनीना के प्रधान शमशेर सिंह पटवारी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नवनियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों को वेतन जारी नहीं करने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। दीपावली जैसे खुशी के त्यौहार पर वेतन जारी न होने के चलते उन्हें काली दीवाली मनानी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से बीती 7 जनवरी को पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय पटवारी सम्मेलन में नव चयनित पटवारियों को प्रशिक्षण के दौरान पूरा वेतनमान जारी करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही ढेड वर्ष के बजाय एक वर्षीय प्रशिक्षण काल को सेवाकाल में शामिल करने को भी कहा था। लेकिन उसका अभी तक नोटिफिकेशन नहीं होने के कारण उनमें रोष पनप रहा है। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बाजू पर काली पट्टी बांधकर रोष जताया गया जबकि बृहस्पतिवार को कार्य छोड सांकेतिक हड़ताल की गई। इस दौरान उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने पटवारियों की मागों पर तत्परता से संज्ञान लेने की मांग की। इस मौके पर कानूनगो राज सिंह, उमेद सिंह जाखड़, पटवारी महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अनूप सुहाग, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, संजीत उपस्थित थे।
कनीना-सांकेतिक हड़ताल के बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते पटवार कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारी।