नूंह सामान्य बस अड्डे पर यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधाएं, बस सेवाओं का हुआ विस्तार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के सामान्य बस अड्डे पर यात्रियों को अब पहले से कहीं बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। हरियाणा रोडवेज द्वारा बस सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल रहा है।
नूंह से अब अलवर, जयपुर, भरतपुर, बालाजी, हिसार, चंडीगढ़ और यमुनानगर जैसे प्रमुख शहरों के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही जिले के सभी लोकल रूटों पर भी बस सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी आवागमन में काफी राहत मिली है।
सामान्य बस अड्डा नूंह के डी.आई. भारत लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले नूंह बस अड्डे से लगभग 80 बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन अब सरकार द्वारा बस बेड़े में बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में बसों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी नई बसें यात्रियों की सेवा में लगाई गई हैं और पुरानी गाड़ियों को हटा दिया गया है। जीएम के आदेशानुसार नई और आधुनिक सुविधाओं से लैस बसों का संचालन किया जा रहा है।
डी.आई. भारत लाल ने यह भी बताया कि पहले बसों के किलोमीटर कम आ रहे थे, लेकिन अब रूट बढ़ने और बसों की संख्या में इजाफा होने से किलोमीटर में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे न केवल परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि राजस्व में भी सुधार हो रहा है।
यात्रियों का कहना है कि नई बसों के संचालन से यात्रा अब अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो गई है। बस सेवाओं के विस्तार से नूंह जिले के लोगों को शिक्षा, रोजगार और व्यापार के लिए अन्य शहरों से जुड़ने में बड़ी सुविधा मिल रही है। कुल मिलाकर, नूंह सामान्य बस अड्डे पर की गई ये पहल आम जनता के हित में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।
