परवीन बत्रा जोशी होंगी फ़रीदाबाद नगर निगम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ये हैं प्रवीण बत्रा जोशी । जो स्वयं इस समय हरियाणा सरकार में चेयर पर्सन हैं। इनके पति संदीप जोशी भी हरियाणा सरकार में चेयरमैन रह चुके हैं और हरियाणा भाजपा के महामंत्री भी रह चुके हैं। संदीप जोशी के पिता स्वर्गीय रमेश जोशी हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। संदीप जोशी को हरियाणा भाजपा में भी सबसे शरीफ व्यक्तित्व का धनी माना जाता है। 2014 में जब मनोहर लाल फ़रीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे तब संदीप जोशी ही हाँ करते हुए सबसे पहले उनकी गाड़ी में बैठे थे।