राष्ट्रीय मतदान पर्व में भाग लें और गर्वित मतदाता बने
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | गाँव अहरवा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पलवल की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त उपायुक्त सह नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता लोक सभा चुनाव के सहयोग से पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को 25 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए कहा गया। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि 25 मई को होने वाले मतदान में वोट डालना प्रत्येक मतदाता का मौलिक अधिकार है। सभी मतदान प्रक्रिया में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने घर में सभी व्यस्क सदस्यों ,सभी पड़ोसियों, मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक करें। चुनाव आयोग की तरफ से बुजुर्ग , दिव्यांग व्यक्ति, और महिलाओं को मताधिकार के लिए विशेष व्यवस्यथा भी की जाती है। इस मौके पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें विजेता बच्चों खुशी, राशि, ज्योति, खुशी रानी, डाॅली, सोनिया, स्नेहा, राधिका को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या डा. मोनिका गर्ग ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए जरूर करें।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित अध्यापक सुशील, कान्ता देवी, कुसुम रावत , अमर चंद आदि उपस्थित थे।