ड्रग्स के विरुद्ध आंदोलन में करें भागीदारी- सुखी और स्वस्थ रहें भारत के नर नारी
City24news/ब्यूरो
मधुबन। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के नेतृत्व में हरियाणा में ड्रग्स के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध चला हुआ है। नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3331 अभियोग अंकित कर 5094 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। इसके साथ कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है। और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम। ब्यूरो द्वारा पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे उच्चाधिकारियों के आदेश से गांव गांव तक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए पहुँच रहें हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने इस अभियान के अंतर्गत अनेक स्थानों पर आज जागरूकता कार्यक्रम किये और लोगों को एकत्रित कर नशे के विरुद्ध जागरूक किया। अलग अलग स्थानों पर अभियान के अंतर्गत लोगों को एकत्रित कर जागरूक करते हुए उन्होंने ब्यूरो के गठन का उद्देश्य बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका परिवार सुखी और नशा मुक्त रहे लेकिन केवल चाहने से ऐसा नहीं हो सकता जब तक प्रत्येक अभिभावक अथवा माता-पिता अपनी संतान के प्रति सजग नहीं होगी। सबसे प्रथम आज बच्चों को समय देने की आवश्यकता है। उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने की आवश्यकता है। उनके मित्रों के बारे में पूर्ण जानकारी रखना आवश्यक है। समय समय पर बच्चों के रहने के स्थान का निरीक्षण करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने एक उदाहरण देकर भी बताया की किस प्रकार यह समस्या आज विकराल रूप ले रही है और इससे बचने का केवल एक उपाय है और वह है सावधानी। उन्होंने कहा ड्रग्स के विरुद्ध आंदोलन में सभी को भागीदारी करने की आवश्यकता है ताकि भारत का प्रत्येक व्यक्ति सुखी और स्वस्थ रहे। उन्होंने आगे कहा कि अब आपको भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। ड्रग तस्करों की गुप्त सूचनाएं ब्यूरो के नंबर 9050891508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की वेबसाइट (www.ncbmanas.gov.in) MANAS पोर्टल अथवा 1933 पर दी जा सकती है।