पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने विधायक जगदीश नायर को सोपा ज्ञापन 

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5500; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 127.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 39;

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | हसनपुर खंड के पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों ने होडल विधायक जगदीश नायर को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की है की सरकार उन्हें स्थाई नौकरी दे और उनके साथ हो रहे दोगलेपन को समाप्त किया जाए होडल हसनपुर खंड के स्कूलों में तैनात पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी एकत्र होकर होडल विधायक जगदीश नायर के निवास पर पहुंचे और विधायक से कहा की सफाई कर्मचारियों को पिछले दस माह से मानदेह नही मिला है सभी कर्मचारियों ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की है की उन्हें सरकार समय पर मनदेह दे ताकि वह अपने बच्चो का पालन पोषण कर सके ज्ञापन पत्र में कर्मचारियों ने मांग रखी है की उनसे स्कूल में 3 घंटे की बजाए 6 घंटे स्कूल में काम लिया जाता है और वेतन 12 महीने के स्थान पर 10 महीने का वेतन दिया जाता है और वह भी 10 महीने से मिला नही है उन्होंने सरकार से मांग की है की सभी पार्ट टाइम सफाई कर्मचारियों को स्थाई रूप से नियुक्त किया जाए इस मौके पर इंद्रजीत ,अनिल,मेमवीर,सुरेश ,मुकेश ,रवि,बिजेंद्र ,रामवीर ,वीरेंद्र ,देवेंद्र सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *