फ्यूचर फोरवर्ड कैरियर सेमिनार में अभिभावकों ने दिखाया उत्साह

0

एसडी विद्यालय कैंपस ककराला में आयोजित किया गया समारोह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कैरियर सेमिनार में अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। यह सेमिनार रविवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ शिक्षा विशेषज्ञ डाॅ एन माधुरी पत्री, नीता श्रीवास्तव, अमित कुमार, मोहन तिवारी एवं  विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित कर किया। फ्यूचर फोरवर्ड सेमिनार में अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।  
विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने विषय विशेषज्ञों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए सेमिनार के उद्देश्य पर फोकस किया।
उन्होंने कहा कि फ्यूचर फोरवर्ड सेमिनार वर्तमान शिक्षा पद्धति एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों में सामंजस्य स्थापित करना है। जिस प्रकार नई शिक्षा पद्धति की आवश्यकता है उसी रूप में विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक एवं अध्यापक उसी तरीके से उपयोग में लें। एसडी विद्यालय हमेशा नई तकनीक एवं दूर दृष्टि के साथ शैक्षिक क्षेत्र में कार्य करता है। जिस प्रकार से तीन रेखाएं मिलकर एक त्रिभुज का आकार लेती हैं उसी प्रकार शिक्षक एवं अभिभावक एक विचारधारा एवं उद्देश्य को लेकर आगे बढे तो विद्यार्थी की सफलता संभव है।
डाॅ एन माधुरी पत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति पर कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा- कौशल को पहचान कर उसका सही मार्गदर्शन करना विद्यालय एवं अध्यापकों का प्रमुख कार्य है। अभिभावकों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में पूरा सहयोग करना चाहिए। अमित कुमार द्वारा वर्तमान समय में डिजिटल शिक्षा तथा कौशल विकास के लिए एसडी विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। बे्रन लर्न संस्था के द्वारा डिजिटल मेकिंग, लीडरशिप, मनी-मंत्रा, इमोशनल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कोर्स जो विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक हैं, के लिए जागरूक करने को कहा। लाइफ स्किल एवं टीचिंग स्किल कोच नीता श्रीवास्तव ने डिजिटल पेरेटिंग पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल उपकरणों का सही प्रकार से उपयोग किया जाना आवश्यक है। इस डिजिटल दुनिया में हम इससे दूर नहीं रह सकते बल्कि इसके दुरूप्योग की बजाय सदुपयोग पर बल देना चाहिए। अभिभावकों ने अध्यापकों द्वारा एसडी विद्यालय की अनूठी पहल की बहुत सराहना की। मोहन तिवारी सीईओ स्टूडेंट डेस्टिनेशन के द्वारा विभिन्न कैरियर के विकल्प को लेकर पर अपने विचार साझा किए। मोहन तिवारी ने बताया कि जीवन में एक गलत निर्णय बच्चे के जीवन को असफलता की तरफ ले जाता हैं। इसलिए माता-पिता की जिम्मेदारी है कि विद्यालय के साथ बच्चे के सामर्थ्य अनुसार इसे तैयार किया जाए। वर्तमान समय में यह देखा गया है कि माता-पिता अपनी इच्छा व सपनों को अपने बच्चों पर लाद देता है जो उसके जीवन में बाधक बन जाता है। इस मौके पर सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, नरेंद्र सिंह, संजय कुमार सहित शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *