बिमारी से बचाव के लिए शिशुओं में टीकाकरण करवाएं अभिभावक
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नवजात शिशुओं को खसरा,बीसीजी,आईपीवी तथा पीवीसी टीडी जैसी बिमारी से बचाव के लिए अभिभावक समय-समय पर टीकाकरण करवाएं। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ये निशुल्क लगाए जाते हैं। कनीना उप नागरिक अस्पताल के अंतर्गत एएनएम सुशील व सुमन ने बच्चों के टीकाकरण के दौरान बताया कि बुधवार को नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिमारी से बचाव के लिए शिशु को टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने 17 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी ओर टीकाकरण किया। इस अवसर पर बहुउद्देशिय कार्यकर्ता राजेश कुमार, आंगनवाड़ी व आशा वर्कर हाजिर थी।