अभिभावक बोर्ड विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें : डीईओ नूंह
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने ठोस कदम उठाए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नूंह राजेंद्र शर्मा ने सभी विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विशेष अतिरिक्त कक्षाओं का नियमित संचालन किया जाए।
इन अतिरिक्त कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना, पाठ्यक्रम की प्रभावी पुनरावृत्ति कराना तथा निरंतर आकलन के माध्यम से सीखने के स्तर में ठोस सुधार लाना है। प्रत्येक विषय के अध्यापक कक्षा उपरांत छोटे-छोटे परीक्षण लेकर कमजोर बिंदुओं पर दोबारा अभ्यास करवा रहे हैं, ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस पहल की दैनिक निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोहा तथा राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में बोर्ड कक्षाओं का संचालन सुव्यवस्थित पाया गया और शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा से मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
डीईओ ने एसएमसी सदस्यों, सरपंचों, पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और सामूहिक जिम्मेदारी से ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम संभव हैं।
