यूरो स्कूल में हुआ अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | यूरो स्कूल कनीना में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने विद्यार्थियों की चतुर्थ इकाई परीक्षा परिणाम की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव तथा उप-प्राचार्या मंजू यादव ने बैठक में पंहुचे अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को बेहतर जीवन जीने की दिशा प्रदान करती है। शिक्षा विद्यार्थी को न केवल शिक्षित बनाती है, बल्कि उसे संस्कृति और सभ्यता से परिचित करवाकर उसे राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करती है। संस्कारी शिक्षा अध्यापक व अभिभावक दोनों के दिशा-निर्देशन व सहयोग से ही संपूर्ण होती है। विद्यार्थी को शिक्षित करने मे जितना योगदान शिक्षक का होता है, उतनी ही भूमिका माता-पिता की होती है। सभी विद्यार्थियों को अपने गुरू व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएँ प्राप्त कर परिणाम जाना। प्रधानाचार्य सुनील यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन करना आवश्यक है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की पढाई का शेड्यूल, दिनचर्या तथा विषय की रूचि के बारे जानकारी मिलती है। इस मौके पर शिक्षक,अभिभावक एवं विद्यार्थी हाजिर थे।