एसडी ककराला में हुआ अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन
विद्यार्थियों की अध्ययन सम्ंबधी समस्याओं का किया समाधान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में रविवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बारिश के बावजूद 878 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को बुंदली पर पंहुचाने की दिशा में बेहतर कदम बताया। उन्होंने अभिभावकों से विद्यार्थियों की अध्ययन सम्बंधी समस्याओं के समाधान तथा उनकी रूचि के बारे में जानकारी हासिल की। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों को आमजन के समक्ष रखा गया। अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट लेने में रूचि दिखाई। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व विषय अध्यापकों के साथ मंथन भी किया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की दिनचर्या,उनके व्यवहार, समय-सारिणी, खेलकूद व रुचि के बारे में शिक्षकों को परिचित करवाया। जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक को लेकर कहा कि जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय पर विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चयन करने तथा सहयोग का आधार है। जिस प्रकार तीन भुजा मिलकर त्रिभुज का आकार बनाती है ठीक उसी प्रकारशिक्षक व अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए भी सहायक है। अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करने की क्षमता रखता है।
विद्यार्थी के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूमिका होती है। जिसे लेकर प्रतिमाह पीटीएम का आयोजन किया जाता रहता है। इस मौके पर सीईओ आरएस यादव, नरेंद्र सिंह, जोगेंद्र,मुकेश कुमार,नीरू देवी, नीलम देवी, अविनाश, सुनील रोहिल्ला,जीतू श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह उपस्थित थे।