यूरो स्कूल में हुआ अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | यूरो स्कूल कनीना में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अभिभावकों ने अपने बच्चों की अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम की रिपोर्ट प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव व उप-प्राचार्या संजू यादव ने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है। शिक्षा विद्यार्थी को न केवल शिक्षित बनाती है, बल्कि उसे संस्कृति और सभ्यता से परिचित करवाकर उसे राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। शिक्षा अध्यापक व अभिभावक दोनों के दिशा-निर्देशन व सहयोग से ही संपूर्ण होती है। एक विद्यार्थी को शिक्षित करने मे जितना योगदान एक गुरु का होता है, उतनी ही भूमिका माता-पिता की होती है। सभी विद्यार्थियों को अपने गुरू व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अभिभावकों के सामने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए वहीं संगीत के वाद्य यंत्र बजा व मधुर संगीत सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। अभिभावकों ने शिक्षकों से विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड एवं उत्तर पुस्तिकाएँ प्राप्त कर उनका अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *