बागोत में फांसी लगाकर मरे युवक का रविवार सांय तक नहीं हुआ पंचनामा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । बागोत गांव में फांसी लगाकर मरे एक 26 वर्षीय युवक का रविवार सांय तक पंचनामा नहीं हुआ। युवक के परिजनों सहित ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएच अस्पताल गेट पर बैठ गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि के समय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपनागरिक अस्पताल कनीना भिजवा दिया। मृतक युवक के पिता कैलाश चंद ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि उसके दो लड़के है। बड़ा लड़का 26 वर्षीय मोहित तथा छोटा 25 वर्षीय पुलकित है। दोनों अविवाहित हैं। शुक्रवार को दोनों लड़के गांव में आयोजित किसी बर्थ-डे पार्टी में गए थे। वहां से लौटकर बड़े लड़के मोहित ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में कैलाश ने आठ लोगों के खिलाफ आरोप लगाए। जिनकी पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। रविवार सायं समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।