सडक हादसे में मृतक 4 वर्षीय का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा

-कनीना-दादरी मार्ग पर खेडी के समीप घटित हुआ था हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी सडक मार्ग पर खेडी तलवाना के समीप सोमवार सांय घटित सडक हादसे में काल का ग्रास बनी 4 वर्षीय बच्ची का मंगलवार को पंचनामा करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बारे में बीरेंद्र सिंह वासी कनीना ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री पूनम की शादी नोताना वासी संदीप कुमार के साथ की हुई है। सोमवार को पूनम व संदीप कनीना आए थे। उनकी पुत्री जानवी, भूमि व थीया उन्हाणी के निजी स्कूल में पढती हैं। वे अपनी कार में सवार होकर कनीना से वािपस नोताना जा रहे थे तो ग्रामीण नित्यानंद भी उन्हें मिल गया। जिसे कार में बैठा लिया था। उसके बाद पूनम व संदीप स्कूल से तीनों लडकियों को लेकर कार से घर जा रहे थे तो खेडी की बणी के पास सामने से आ ही आई-20 कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वे सभी घायल हो गए। जिन्हें उापचार के लिए उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया। 4 वर्षीय बच्ची थीया को गंभीर हालत में रैफर किया गया था जिसने रेवाडी ले जाते समय दम तोड दिया। दूसरी गाडी में सवार लोगों को भी चैटें आई। बीरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।