5 हजार पौधे लगाने वाली पंचायत को डी-प्लान से दी जाएगी 10 लाख रुपए की राशि : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  

0

जिला में 8 जुलाई को चलाया जाएगा मेगा पौधारोपण अभियान 
1 दिन में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि जिला को हरा भरा बनाने के लिए आगामी 8 जुलाई को एक मेगा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक दिन में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए कि वे सभी कल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि कौन सा विभाग किस स्थान पर कितनी संख्या में पौधारोपण करेगा। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत पांच हजार पौधे लगाएगी उसे डी-प्लान से 10 लाख रुपए की विकास राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से 10 हजार पौधे लगाने वाली ग्राम पंचायत को 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो विभाग इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएगा उसे भी एक लाख रुपए का कैश अवार्ड दिया जाएगा। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि पौधारोपण पंचायत भूमि के अलावा शिव धाम, अमृत सरोवर, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, पहाड़, स्कूल व सरकारी कार्यालय आदि में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण एक नेक कार्य है और आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है। 

इस अवसर पर एडीसी प्रदीप मलिक, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम तावडू़ संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, उप-निदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग वेदप्रकाश आर्य, नायब तहसीलदार रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज योगेश, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग शमशेर सिंह, सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *