ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को गंभीरता से पूरा करे पंचायती राज विभाग: उपायुक्त मनोज कुमार
उपायुक्त ने जिला में सभी गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
City24news/सुमित गोयल
सोनीपत। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे सभी विकास कार्यों को पंचायती राज गंभीरता से करें। जिन गांवों में मुख्यमंत्री घोषणा, सांसद निधि, डी प्लान व अन्य योजनाओं के तहत जितने भी कार्य चल रहे हैं उनकी प्रगति रिपोर्ट की मीटिंग में क्रमश: समीक्षा की गई।
मीटिंग में संबोधित करते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 में जिला सोनीपत में 100 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे सभी तालाबों को पुर्नजीवित करने के लिए चयनित करें जो पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन तालाबों की लिस्ट जल्द से जल्द सभी बीडीपीओ उपलद्ब्रध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने कई गांवों में चल रहे विकास कार्यों पर धीमी गति पर कई जेई व एसडीओ को फटकार भी लगाए। उन्होंने सीईओ जिला परिषद व डीडीपीओ को निर्देश दिए कि जिन कामों की गति धीमी पर और वह एक या दो साल देरी से चल रहे हैं उनकी मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट की जाए। इसमें अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि विकास कार्यों के लिए मिला पैसा ठीक ढंग से प्रयोग हो सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में चौपाल, स्टेडियम अथवा खेतों के रास्ते के निर्माण में बाधा आ रही है तो वहां पर भी मौका निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि अभी जिला में पंचायती राज में ग्राम सचिव व जेई की कोई कमी नहीं है। ऐसे में सभी ग्राम सचिव व जेई बेहतरीन ढंग से कार्य करें। उन्होंने मीटिंग जिला में प्रत्येक गांव में चल रहे कार्यों की क्रमश: समीक्षा की। मीटिंग में सीईओ जिला परिषद अभय सिंह, डीडीपीओ जितेंद्र यादव, एक्सईएन पंचायती राज कुलबीर फौगाट, सहित सभी बीडीपीओ, एसडीओ पंचायती राज, जेई व पटवारी मौजूद थे।