नूंह जिला में आगामी 15 जून 2025 को होंगे पंचायती राज उप चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम कुमार मीणा

– जिला में एक पार्षद, 12 सरपंच व 54 पंच पदों पर होंगे पंचायती उपचुनाव
– पार्षद पद के लिए खर्च की सीमा 6 लाख रुपए
– सरपंच पद के लिए खर्च सीमा दो लाख रुपए
– पंच पद के लिए खर्च सीमा 50000 रुपए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में मध्यवर्ती पंचायत राज उप चुनाव रविवार 15 जून 2025 को कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में एक पार्षद, 12 सरपंच व 54 पंच पदों पर पंचायती उपचुनाव करवाए जाएंगे। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों हेतु विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियम, 1994 की धारा 24 के अंतर्गत प्रपत्र 2 या 3 में नामांकन आमंत्रित करने हेतु अधिसूचना दिनांक 19 मई 2025 को प्रकाशित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए खर्च की सीमा 6 लाख रुपए है और सरपंच पद के लिए खर्च सीमा दो लाख रुपए है तथा पंच पद के लिए खर्च सीमा 50000 रुपए तय की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 के पार्षद के लिए चुनाव होगा। वार्ड नंबर 17 में मोहम्मदाबाद, नसीराबाद, नावली हीरवाड़ी, बागोला, मधापुर, रानियाली, रवा, साकरस भाई खेड़ा, गुर्जर नगला, शेखपुर व महूं गांव शामिल हैं।
सरपंच पद के लिए ब्लॉक इंडरी के अंतर्गत आने वाले रोजकामेव व नवाबगढ़ गांव में चुनाव होने हैं। उपमंडल तावडू के अंतर्गत आने वाले गांव चीला, सालहाका, डालावास व भाजलाका गांव में उपचुनाव होने हैं।
उप मंडल फिरोजपुर झिरका के गांव हीरवाड़ी बावनथेड़ी गांव में उपचुनाव होने हैं।
उप मंडल पुनहाना के अंतर्गत आने वाले डुडोली, बढ़ाई व भूरियाकी गांव में उपचुनाव होने हैं।
ब्लॉक पिनगवा के अंतर्गत आने वाले जालिका व चादंड़ाका गांव में उपचुनाव होने हैं।
इसके अतिरिक्त पंच पद के लिए उप मंडल नूंह के वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आने वाले गांव बडवा, धांदुका, पल्ला चंदेनी, मरोड़ा, देवला नंगली ,बड़का, अलीमुद्दीन व कोटला गांव के उपचुनाव होने हैं।
ब्लॉक इंडरी के वार्ड नंबर 4 अंतर्गत आने वाले गांव खानपुर, खेड़ली कंकर, माछरौली व कुरथला गांव के उपचुनाव होने हैं।
उपमंडल तावडू के वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत आने वाले गांव सालहाका, भांगोह, डाडु, धूलावट, जलालपुर सोहना, झामुवास, कलरपुरी, खोरी खुर्द, मालहाका,सुनारी,सराय, शिकारपुर, जाफराबाद व शीलको गांव के उपचुनाव चुनाव होने हैं।
ब्लॉक नगीना के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आने वाले गांव गंडुरी, मोहम्मद नगर व उमरी गांव के उपचुनाव होने हैं।
उपमंडल फिरोजपुर झिरका के वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आने वाले गांव बांसखेड़ा, हीरवाड़ी बावनथेड़ी, मोहम्मदाबाद पोल व रानयाली गांव के उपचुनाव चुनाव होने हैं।
उप मंडल पुनहाना के वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आने वाले गांव भूरियाकी, हाथनगांव झाडोली, जमालगढ़ व नाहरपुर गांव के उप चुनाव होने हैं।
ब्लॉक पिनंगवा के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आने वाले गांव सुल्तानपुर पुनहाना, ओथा और मुंढेता गांव के उप चुनाव होने हैं।
चुनाव प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है
24 मई 2025 (शनिवार) से 30 मई 2025 (शुक्रवार) तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर), समय : प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक
नामांकन जांच करने की तिथि और समय
31 मई 2025 (शनिवार), सुबह 10 बजे से
नाम वापसी की अंतिम तिथि :
02 जून 2025 (सोमवार), अपराह्न 3:00 बजे तक
मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो) :
15 जून 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
मतगणना एवं परिणाम :
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की अधिसूचना अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि मई-जून 2025 के मध्यवर्ती पंचायती राज उपचुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।