मेवात में अनुसूचित जाति के लोगों पर बढ़ते मंतातरण को लेकर नूंह में पंचायत का आयोजन

0

-51 सदस्यों की कमेटी बनाकर जल्द प्रशासन से मिलकर रखेंगे अपनी मांग
-झांगुर बाबा की तरह निकल सकता है मामला
-न्याय नहीं मिलने पर नूंह जिला में होगी विशाल हिंदू महापंचायत।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | रविवार को नूंह शहर के हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में नगीना के मरोड़ा गांव में एक हिंदू परिवार के पांच लोगों को मुसलमान बनाने के विरोध में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह जिला के साथ लगते पलवल, फरीदाबाद, सोहना, गुरूग्राम सहित अन्य क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस दौरान सभी लोगों ने मंतातरण कराने का विरोध किया। पंचायत के दौरान लोगों ने एक 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी इस मामले में जल्द पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांग रखेगी कि उनके भाई को भूमिगत किया गया है। इसके अलावा उनकी अन्य कई मांगे है।

इस दौरान सभी ने एकजुटता के साथ कहा कि अगर उनके भाई चेतराम सहित परिवार के सभी पांचों सदस्यों को जल्द नहीं लौटाया तो नूंह के विशाल सर्व हिंदू समाज के साथ पंचायत का आयोजन किया गया। इसके लिए सरकार व प्रशासन दोषी माने जाएंगे। यह पंचायत छज्जूराम पूर्व सरपंच मालब की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप रणजीत सिंह फरीदाबाद सहित अन्य लोग पहुंचे। सभी ने बार बार नूंह जिला के अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। वर्षों से मेवात के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा उनकी बहन बेटियों के साथ लव जिहाद व मंतातरण का खेल खेला जा रहा है। इसके बावजूद यहां का मुसलमान समाज चुप तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे मुसलमान उनको भाई भाई कहते है लेकिन यह कैसा भाईचारा उनकी समझ से परे हैं। वह अब और अधिक सहन नहीं कर सकते। एक टारगेट के साथ उनका उनका समाज निशाना बनाया जा रहा है।

झांगुर बाबा की तरह निकल सकता है मामला :

वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से नूंह जिला में मंतातरण कराया जा रहा है। शहीद निवासी अटेरना के तार विदेशाी ताकतों से जुड़े हुए है। उनकी जानकारी में आया है कि इसकी संपति कुछ समय में कई गुणा हो गई है। जबकि यह एक छोटा सा बिरयानी का काम करता है। ऐसे में इसी बड़े स्तर पर जांच की जाए। उनके भाई चेतराम व उनके परिवार को इनके मकान में रखा गया है। उनको अंदेशा है कि यह मामला भी उतर प्रदेश के झांगुर बाबा की तरह ही निकल सकता है।

लंबे समय से अनुसूचित जाति के लोगों को बनाया जा रहा निशाना :

नूंह जिला में लंबे समय से अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि लव जिहाद, मंतातरण यहां पर कोई नई बात नहीं है। यहां पर समय समय पर इस तरह की वारदात सामने आ रही है।

रिकार्डङ्क्षग ने खोली पोल :

वक्ताओं ने चेतराम की चल उसकी बहन से बातचीत पर कहा कि जिसमें चेतराम ने कहा कि गरीबी में पैदा होना गुनाह नहीं है बल्कि गरीब मरना गुनाह है। इससे साफ पता चलता है कि शहीद ने इसका मंतातरण कराया है। अगर पुलिस इससे गहनता से जांच कराती है तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

मुख्य रूप से मौजूद रहे लोग :

इस दौरान मुख्य रूप से पहुंचे वक्ताओं में पूर्व जिला पार्षद जगन सिंह खेड़ली दोसा, मास्टर गंगादान डागर खेड़ा खलीलपुर, सुभाष कोली सोहना, रमेश भगत पलवल, सुशील सोहना, डालचंद फिरोजपुर झिरका, लालचंद दोहा, बिसराम चेयरमैन पाठखोरी, ओमप्रकाश जाटव रनियाला, रघुबीर नगीना, ओमप्रकाश सरपंच गोहाना, रामचंद्र नगीना, टेकचंद भादस, नानक भादस, टेकचंद बाल्मीकि पुन्हाना, दयाचंद पुन्हाना, दीपचंद मास्टर पुन्हाना, गिर्राज सरपंच पिनगवां, बीरसिंह मामलीका, बालू मास्टर बैंसी, कृष्ण प्रधान बाल्मीकि नूंह, सुभाष मास्टर खेड़ला, सुबे सिंह सौंख, लाजपतराय नूंह, चरण सिंह पिनगवां, सुरेंद्र सिंह आकेड़ा, रामोतार घासेड़ा, तेजराम रेहना, संपत नूंह, रमेश सरपंच छपेड़ा, नवल छपेड़ा, नीरज रामपाल भिवाड़ी, कैलाश पार्षद तावडू, बीरसिंह, राजू, लोकेश मेंबर, राजाराम इंडरी, प्रेमराज मालब, सतीश, सतबीर मरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *