मरोड़ा गांव के हिंदू धर्म परिवर्तन मामले में हिंदूओं की नूंह में पंचायत 

0

-जिला में जल्द हिंदू की महापंचायत का होगा आयोजन 
-नूंह में बढ़ते लव जिहाद, धर्म परिवर्तन सहित अन्य मामलों को लेकर एकजुट हुए हिंदू संगठनों के लोग।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिला के नगीना खंड के गांव मरोड़ा में बीते दिनों एक हिंदू परिवार का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। इस मामले के विरोध बुधवार को नूंह के कबीर नाथ मंदिर में हिंदू समाज के लोगों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सभी ने जिला में समय समय पर कराए जाने वाले धर्म परिवर्तन का विरोध किया। वक्ताओं ने बताया कि यह कोई पहला अवसर नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी जिला के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों को मुसलमान बनाया जा रहा है। यहां का बहुसंख्यक मुसलमान समाज उसका तमाशा देख रहा है। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण सहित हिंदूओं को प्रताडि़त करने के कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्य रूप से पहुंचे नूंह भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू मास्टर, बृजमंडल यात्रा के अध्यक्ष नत्थूराम गुर्जर के अलावा नूंह जिला कबीर पंथ के अध्यक्ष मास्टर गंगदान डागर सहित अन्य वक्ताओं ने बताया कि आगामी 31 अगस्त् को नूंह में हिंदूओं के इन प्रताड़ना के मामलों को लेकर सर्व हिंदू समाज के लोगों के साथ एक मिटिंग की जाएगी। इसके बाद नूंह जिला के साथ लगते पलवल, रेवाड़ी, गुरूग्राम सहित अन्य जिलों के हिंदू समाज के लोगों के साथ नूंह में एक विशाल हिंदू महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों नूंह के नगीना गांव में एक हिंदू परिवार के पांच सदस्यों को मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मुसलमान बनाया। जिनमें 45 वर्ष के चेतराम गुमराह करने के साथ कई तरह के प्रलोभन दिए गए। उनके साथ उनकी पत्नी रेखा, बेटा शिवम, अरूण और बेटी सोनम का मंतातरण कराया। यह परिवार बीते कई दिनों से लापता था। जब इस बारे में पीड़ित के भाई सतबीर को पता चला तो उन्होंने नगीना थाना में शिकायत दी। इसके बाद मरोड़ा गौशाला में हिंदू समाज के लोगों ने एक पंचायत का आयोजन किया। इसके बाद मंगलवार देर शाम पुलिस ने मुसलमान बनाए हिंदू परिवार के सदस्यों की तलाश कर थाने लेकर आई। इसके बाद वहां पर उनके परिजनों सहित अन्य हिंदू परिवार के लोग उनसे मिलने पहूंचे। वहीं बुधवार को पुलिस ने उनको फिरोजपुर झिरका कोर्ट में पेश किया। जहां से उनके ब्यान दर्ज कर छोड़ दिया गया। इस मामले के विरोध में हिंदू संगठनों के सदस्यों नूंह में कबीर पंथ मंदिर में पंचायत कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने आगामी समय में नूंह में एक विशाल हिंदू महापंचायत करने की बात कहीं। इस मौके पर मुख्य रूप से हिंदू समाज के लोगों में राजकुमार बड़ेलाकी, गिर्राज सरपंच पिनगवां, डॉ सुबे सिंह सौंख, राजेंद्र सरपंच सौंख, तेजराम रेहना, नवल छपेड़ा व प्रेम नूंह के अलावा क्षेत्र के आसपास के गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *