52 पालों की कथा को लेकर हुई चौबीसी पाल की पंचायत

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के गांव करमन में आज 25 फरवरी को 52 पालों की कथा का आयोजन किया का रहा है। यह आयोजन गांव करमन निवासी दीपचंद उर्फ पप्पू द्वारा किया जा रहा है। दीपाचंद ने हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर पर रामदरवार मंदिर बनाया गया है और इस मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी । इस कथा को लेकर शनिवार को चौबीसी पाल के बुजुर्ग लोगों की बैठक हुई और बैठक में सभी गावों की अलग अलग ड्यूटियां लगाई गई। यह बैठक पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार और 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और जजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंदर सौरोत भी मौजूद रहे। कथा के आयोजक दीपचंद ने 52 पालों के सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा की इस कथा में सभी 36 बिरादरियों को प्रसाद ग्रहण करने के निमंत्रण दिए गए हैं और सभी 52 पालों के लोग इस कथा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे । इस कथा में जो भोजन बनाया जाएगा वह देसी घी में बनाया जाएगा । होडल के गांव करमन में शनिवार को चौबीसी पाल के लोगों की बैठक हुई यह बैठक रविवार को गांव करमन में होने वाले 52 पालों की कथा को लेकर की गई। यह बैठक पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार और 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने बताया की इस 52 पालों की कथा को लेकर लोगों को भोजन ग्रहण कराने के लिए 18 वार्ड बनाए गए हैं और चौबीसी पाल की तरफ से पंचायत में सभी की ड्यूटियां लगाई । पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने बताया की इस कथा में सभी पार्टी के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है वो सभी नेता इस कथा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे हैं जिसने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा , राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी, के साथ पार्टी के अन्य मंत्री और विधायक भी इस कथा में पहुंचेंगे । जजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंदर सौरोत ने बताया की रविवार को होने वाली 52 पालों की इस कथा का आयोजन गांव करमन निवासी दीपचंद उर्फ पप्पू द्वारा किया जा रहा । दीपचंद उर्फ पप्पू ने हरियाणा यू पी कर्मन बॉर्डर पर राम दरबार मंदिर बनाया गया है और मंदिर में राम, सीता , लक्ष्मण और हमुनान जी की मूर्तियां स्थापित की गई है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस कथा में 52 पालों के 36 बिरादरी के लोगों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए निमंत्रण दिया गया है। सभी इस कथा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया की इस कथा में हरियाणा के मुख्य मंत्री और मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया है । इसके साथ साथ यू पी और राजस्थान के भी मुख्य मंत्री और मंत्रियों को भी निमंत्रण दिए हैं ।
इस कथा के आयोजक दीपचंद उर्फ पप्पू ने बताया उन्होंने हरियाणा यू पी करमन बॉर्डर पर राम मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसमे भगवान राम,माता सीता , लक्ष्मण भगवान और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। जिसके उपलक्ष में 52 पाल की कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस कथा में जो प्रसाद बनेगा वह देसी घी में बनाया जाएगा । उन्होंने 52 पालों के सभी 36 बिरादरी के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा की सभी 52 पालों के 36 बिरादरी के महिला ,पुरुषों से हाथ जोड़कर अपील करते हैं की सभी लोग इस कथा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जरूर पहुंचे ।