पलवल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक का आयोजन
City24news@हेमलता
पलवल | पलवल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आज जिला सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिले में आगामी 15 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में 1 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नरेश गर्ग,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी भी मौजूद थी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी ने बताया कि 1 साल से 2 साल तक के बच्चों को यह गोली आधी चूरा बनाकर खिलाई जाएगी तथा 2 साल से 3 साल तक के बच्चों को यह पूरी गोली चूरा बनाकर खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 साल से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खानी है। जो बच्चे 15 फरवरी को यह गोली खाने से वंचित रह जाएगें। उनको यह गोली 20 फरवरी को खिलाई जाएगी। साथ ही 20 से 24 साल तक की प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को यह गोली खिलाई जाएगी। जिला पलवल में इस प्रोग्राम के अंतर्गत 4 लाख 72 हजार 580 बच्चों को कवर किया जाएगा तथा 28 हजार 20 साल से 24 साल तक की महिलाओं को गोली खिलाई जाएगी।