पलवल  जिले को  2025 तक टीबी. मुक्त बनाया जाएगा

0

City24news@हेमलता

पलवल | पलवल, राष्ट्रीय क्षय रोग मुक्त कार्यक्रम के तहत पलवल जिले को वर्ष 2025 तक टीबी. मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया है। डिप्टी सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि जिले को टी.बी मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों की टी.बी. की जांच की जा रही है और निशुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही है।डिप्टी सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि क्षय रोग जिसे हम आमतौर पर टीबी कहते है। माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु जो कि ज्यादातर हमारे फेफड़ों पर असर करते है,की वजह से होती है। देश में हर साल लाखों लोग इस रोग के शिकार हो जाते है। सरकार द्वारा टीबी की रोकथाम के लिए टीबी हारेगा देश जीतेगा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत हर साल का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के  लिए सरकार द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सावधानी एवं सतर्कता बरतने से यह रोग अवश्य ही हमारे समाज से जल्द दूर हो जाएगा और हमारा समाज जल्द ही क्षय रोग मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षय रोग मुक्त बनाने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा। लाभार्थी रामपाल ने बताया कि दो हफ्ते से लगातार खांसी आ रही थी और बुखार आ रहा था। लगातार वजन घट रहा था। नागरिक अस्पताल में आकर जांच करवाई। जांच में टीबी की बीमारी सामने आई। डॉक्टरों के उचित परामर्श दिया और निशुल्क दवाइयां दी। आज पूरी तरह से स्वस्थ है। सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अनुसार उनके खाते में 500 रुपए की राशि लगातार प्रदान की गई।

 टीबी के मरीजों ने बताया कि खांसी के दौरान सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बलगम के साथ खून आ रहा था। नागरिक अस्पताल में आकर जांच करवाई। जांच में टीबी पाई गई। नागरिक अस्पताल से निशुल्क दवाइयां ली और फिलहाल अब आराम है। योजना के अनुसार डाइट के लिए 500 रुपए प्रदान किए जाते है। जिसका लाभ उन्हें मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *