पहलगाम आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण: वंदना केडिया
 
                City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। सिवानी नगर पालिका चेयरपर्सन वंदना राजेश केडिया ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भारत सरकार इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी और पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करेगी।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी राय रखते हुए चेयरपर्सन वंदना राजेश केडिया ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष पर्यटकों के जीवन पर एक क्रूर प्रहार है, बल्कि यह कश्मीर में शांति और सामान्य हालात स्थापित करने के प्रयासों के लिए भी एक गंभीर चुनौती है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        